बिहार बोर्ड ने ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए डमी प्रवेश पत्र (bihar board dummy admit card 2026) जारी कर दिए हैं। स्कूल प्रिंसिपल के अलावा छात्र खुद भी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
👉 Direct Link - Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2026
👉 Direct Link - Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026
बिहार बोर्ड ने कहा है कि इंटर, मैट्रिक के विद्यार्थी intermediate.biharboardonline.com or exam.biharboardonline.org पर जाकर अपने सूचीकरण संख्या, संकाय, स्कूल व कॉलेज कोड एवं जन्मतिथि का इस्तेमाल करते हुए डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि किसी विद्यार्थी एवं माता पिता के नाम के स्पेंलिंग में गलती हो, आधार नंबर, कोटि, लिंग, विषय, वैवाहिक स्थिति, जन्मतिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई गलती हो तो विद्यार्थी अपने डमी एडमिट कार्ड में सुधार कर उसकी एक प्रति अपने स्कूल के प्रिंसिपल को ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए उपलब्ध करा देंगे।
दूसरी प्रति स्कूल के प्रिंसिपल का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।
स्कूल प्रिंसिपल अपने लॉग इन आईडी के जरिए अपने विद्यालय के बच्चों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और इन्हें स्टूडेंट्स को बिना देरी किए सौंपेगे। डमी एडमिट कार्ड हाथ में आने के बाद विद्यार्थी उसमें दी गई सभी जानकारियों का मिलान करेंगे। यदि कोई त्रुटि होगी तो अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से निर्धारित अवधि में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कराएंगे।
डमी एडमिट कार्ड 21 नवंबर से 27 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। इसमें त्रुटि सुधार के लिए 27 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बाबत बोर्ड ने कहा है कि डमी प्रवेश पत्र सूचीकरण संख्या और परीक्षा आवेदन के आधार पर जारी किया गया है। विद्यार्थियों को भी मैसेज के माध्यम से बोर्ड की ओर से जानकारी मोबाइल पर भेजी जा रही है।
किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612 2230039 या ई- मेल आईडी bsebintehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar Board Dummy Admit Card: नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं
बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में विद्यार्थी या उनके माता-पिता, अभिभावक के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं होगा। ऐसा पाए जाने पर संबंधित विद्यार्थी का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए संस्थान के प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
किसी एक व्यावसायिक ट्रेड में उत्तीर्ण होना अनिवार्य
बोर्ड ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड की पठन पाठन की व्यवस्था के लिए प्रत्येक जिले के कुछ प्लस टू विद्यालयों को चिह्नित किया गया है।
Bihar Board Dummy Admit Card: डमी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
बिहार बोर्ड 12वीं का डमी एडमिट कार्ड छात्र खुद या अपने स्कूल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।
- डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर "Intermediate Annual Examination 2026 Dummy Admit Card" के लिंक पर क्लिक करें।
- डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको कुछ आवश्यक डिटेल्स फिल करनी होंगी।
- School/College User ID & Password
- Student's Details (Optional for direct link)
- डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- आवश्यक क्रेडेंशियल या स्टूडेंट डिटेल्स फिल करने के बाद 'Download' पर क्लिक करें।
- आपका डमी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- इसे डाउनलोड करके दी हुई सभी जानकारी को अच्छे से चेक कर लें।
Bihar Board Dummy Admit Card: डमी एडमिट कार्ड में किन चीजों की जांच करें?
सभी छात्र डाउनलोड किए गए डमी एडमिट कार्ड की अच्छे से जांच करें। साथ ही, जानिए की आप किन चीजों में डिटेल्स को बदलवा सकते हैं।
- छात्र का नाम
- माता-पिता का नाम
- जन्म तिथि
- लिंग
- रोल कोड और रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- सब्जेक्ट
- फोटो और हस्ताक्षर
- एग्जाम का मीडियम
Download Link
