बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कम्पार्टमेंट, स्पेशल परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की डेट बढ़ा दी गई है। बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब 2 अप्रैल 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन 26 मार्च से 31 मार्च 2022 तक कराने का समय निर्धारित किया गया था। बीएसईबी कक्षा 12 की कम्पार्टमेंट व स्पेशल परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी में सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। जो छात्र इस साल इंटर फाइनल ईयर परीक्षा में भाग लेने में फेल हो गए थे उनके लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। जबकि कम्पार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी जो इस साल इंटर की परीक्षा में भाग तो लिया था लेकिन कुछ विषयों में फेल हो गए हैं।
7 स्टेप्स में होगा रजिस्ट्रेशन:
छात्र बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल और स्पेशल परीक्षा के लिए अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। सभी विद्यालय ऑफिशियल वेबसाइट inter22spl.biharboardonline.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 स्टेप्स में होगा जो इस प्रकार है- वेबसाइट पर लॉगइन->भार्म भरना->छात्र का वेरीफिकेशन->पेमेंट->पेमेंट वेरीफिकेशन->स्टूडेंट लिस्ट या भरा हुआ फॉर्म प्रिंट आउट-> लॉगआउट। बिहार बोर्ड कम्पार्टमेंटल व स्पेशल एग्जाम के रजिस्ट्रेशन आदि से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो छात्र और स्कूल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।
Download Link