बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड 16 मार्च 2022 को इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है। परीक्षा में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड की ओर से पास होने का एक और मौका दिया जाता है, बशर्ते वह अधिकतम दो विषयों में ही फेल हुए हों। ऐसे छात्र-छात्रा बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर अपना रिजल्ट बेहतर बनाते हैं।
कंपार्टमेंट परीक्षा का नियम-
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जारी नियम के अनुसार, पास होने के लिए हर एक छात्र-छात्रा को हर पेपर में कम से कम 33-33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। अगर कोई विद्यार्थी एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाता है, तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स से पास कर सकता है। वहीं, अगर कोई परीक्षार्थी कंपल्सरी विषय में फेल हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में बोर्ड परीक्षार्थी के चुने गए अतिरिक्त विषय के अंक को लेकर उसे पास कर देता है।
जानें किनकी आएगी कंपार्टमेंट-
बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर कोई छात्र पास कर जाता है, तो उसका एक साल बर्बाद होने से बच जाता है। वह छात्र इसी सत्र में अगले कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी शर्त यह है कि संबंधित छात्र-छात्रा अधिकतम दो विषयों में ही अनुत्तीर्ण हो। 2 से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलता है।
Download Link