छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज दोपहर 3 बजे सीजी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र fastresult.in वेबसाइट and Mobile App पर भी अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
👉 डायरेक्ट लिंक - CGBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
👉 डायरेक्ट लिंक - CGBSE बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025
सीजी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 के साथ ही पास प्रतिशत और टॉपर के नाम भी जारी किये गए है. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा पांच लाख से अधिक बच्चों ने दी है। इस साल छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं परीक्षा में 328716 शामिल हुए थे। वहीं, सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 240422 शामिल हुए।
CGBSE CG Board 10th Topprs List 2025: 10वीं में किसने किया टॉप
प्रथम स्थान - इिशका बाला एवं नमन कुमार, 99.17 अंक
दूसरा स्थान - लिव्यांश देवांगन, 99 प्रतिशत अंक
तीसरा स्थान - रिया, हेमलता, तिपेश प्रसाद, 98.83 अंक
CG Board Pass Percentage 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 76.53 प्रतिशत रहा है। इस साल हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थिों की कुल संख्या 2 लाख 45 हजार 913 है. कुल पास प्रतिशत 76.53 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 80.70 रहा है. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 71.39 प्रतिशत रहा है.
इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी वहीं कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 36 केंद्रों में किया गया था.
Chhattisgarh Board 12th Pass Percentage: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत 81.87% रहा है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल कुल 240422 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 248626 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और 194906 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है।
CG Board Result Updates: लड़कियों की संख्या अधिक
मुख्यमंत्री ने रिजल्ट जारी करेत हुए बताया कि इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल परीक्षा तीन लाख तेईस हजार 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 1 लाख 45 हजार 141 लड़के और 1 लाख 77 हजार 953 लड़कियां थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लड़कियां आगे बढ़ रही हैं.
CGBSE CG Board 10th 12th Result 2025: 10वीं में बालिकााओं ने बाजी मारी
10वीं में 245913 छात्र पास हुए हैं जिनका पास प्रतिशत 76.53 रहा है। इनमें बालिका 80.70 फीसदी और 71.39 फीसद बालक पास हुए।
CG Board Result 2025 10th Toppers: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में दो छात्र बने टॉपर
इशिका बाला और नमन कुमार ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल करके कक्षा 10वीं में टॉप किया है।
CG Board 10th Toppers 2025: दूसरे स्थान पर रहने वाला छात्र
लिव्यांश देवगन ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 रिजल्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है।
CG Board 10th Toppers 2025: 3rd स्थान पर रहने वाला छात्र
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट जारी कर दी है। यहां पर देखें।
CG Board Result 12th Toppers 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में अखिल सेन बने टॉपर
अखिल सेन ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल करके छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 में पहला स्थान हासिल किया है।
Download Link