मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( MPBSE ) बहुत जल्द एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है। संभवत: अगले सप्ताह MP बोर्ड की तरफ से बोर्ड रिजल्ट की तिथि की घोषणा हो सकती है। इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने MP बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा दी थी। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा हो सकती है। MP 12वीं बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन काफी हद तक पूरा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 30 हजार शिक्षकों की ओर से 1.30 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा या फिर 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ जारी कर दिए जाएंगे। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद Fastresult वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।
इससे पहले एमपी बोर्ड ने स्कूलों को 10वीं 12वीं कक्षाओं के प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स की डिटेल सब्मिट करने का एक और मौका दिया था। जिन सरकारी और निजी स्कूलों ने 10वीं 12वीं के प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स की डिटेल सब्मिट नहीं किए थे, उन्हें 10 अप्रैल 2022 तक इन्हें सब्मिट करना था।
MP Board 10th, 12th Result 2022: इन स्टेप्स से चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट
- Fastresult वेबसाइट पर क्लिक करें।
- 10वीं के छात्र सेकेंडरी रिजल्ट पर और 12वीं के छात्र सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
Download Link