MP Board Toppers List 2025 : एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं टॉपर्स लिस्ट, प्रियल और प्रिया बने एमपी बोर्ड टॉपर

By: FastResult

Updated on: May 6, 2025 | 12:37 pm, May 6, 2025 | 12:37 pm

एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं 2025 रिजल्ट की घोषणा mpbse.nic.in पर हो चुकी है। रिजल्ट के साथ ही टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। सीएम मोहन यादव और बोर्ड के अधिकारियों की ओर से टॉपर्स की जानकारी भी दी गई है।

👉 Direct Link - MP Board 10th Result 2025

👉 Direct Link - MP Board 12th Result 2025

 टॉपर लिस्ट में प्रदेश के विभिन्न जिलों के मेधावी छात्रों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 76.22% रहा। इंटरमीडिएट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.48% रहा। कक्षा 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। वहीं, 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। यहां दोनों कक्षाओं की टॉपर लिस्ट दी गई है। 

इस वर्ष एमपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा जायसवाल ने 100 फीसदी अंको के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। सिंगरौली की रहने वाली प्रज्ञा ने हाईस्कूल की परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल किए हैं।

यहां 2025 के MP बोर्ड 12वीं और 10वीं परिणाम का सारांश दिया गया है:

परीक्षा पंजीकृत अनुपस्थित उपस्थित रद्द रोका गया परिणाम घोषित पास पास प्रतिशत असफल
MPBSE 12वीं परिणाम 604,402 1,828 602,574 559 64 601,951 448,807 74.48% 153,144
MPBSE 10वीं परिणाम 810,019 5,087 804,932 125 39 804,768 613,414 76.22% 191,354

MP Board 10th Topper 2025 Names: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट

  • प्रज्ञा जायसवाल (सिंगरौली)- 500/500
  • आयुष दिवेदी (रीवा)- 499/500
  • शैजाह फातिमा (जबलपुर)- 498/500
  • मानसी साहू (सीधी)- 497/500
  • सुहानी प्रजापति (उज्जैन)- 497/500
  • शिवम पांडे (सतना)- 497/500
  • अंजली शर्मा (रीवा)- 497/500
  • सुम्बुल खान (सागर)- 496/500
  • तरन्नुम रंगरेज (दमोह)- 496/500
  • अनिमेष वर्मा (रीवा)- 496/500
  • अनुराग कुमार साहू (सिंगरौली)- 496/500
  • प्राची कौरव (नरसिंगपुर)- 496/500

MP Board 12th Topper List 2025: एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट

इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। तीनों संकायों में उन्होंने सबसे अधिक अंक लाकर रैंक-1 हासिल की है। सतना की रहने वाली प्रियल इंटर की परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली छात्रा हैं।

रैंक संकाय नाम प्रतिशत प्राप्तांक जिला
1 विज्ञान प्रियल द्विवेदी 98.4 492 सतना
2 वाणिज्य रिमझिम करोठिया 98.2 491 ग्वालियर
3 विज्ञान हर्ष पांडे 98.0 490 सतना

MPBSE 12th Stream-wise Topper: संकाय-वार टॉपर

संकाय नाम प्राप्तांक जिला
विज्ञान प्रियल द्विवेदी 492 सतना
वाणिज्य रिमझिम करोठिया 491 ग्वालियर
कला अंकुर यादव 489 रीवा
गृह विज्ञान कु. योग्यता टंक 478 भिण्ड
जीव विज्ञान गार्गी अग्रवाल 484 दमोह
कृषि हरिओम साहू 486 छिंदवाड़ा

MP Board 10th, 12th Topper List 2025: दोनों कक्षाओं के स्टेट टॉपर

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। दोनों कक्षाओं में शीर्ष स्थान पर छात्राओं का कब्जा रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा जायसवाल    ने 100 फीसदी अंको के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

कक्षा रैंक नाम प्रतिशत प्राप्तांक कुल अंक जिला
10वीं 1 प्रज्ञा जायसवाल 100% 500 500 सिंगरौली
12वीं 1 प्रियल द्विवेदी  98.4% 492 500 सतना

 

 

Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now