मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड रिजल्ट की संभावित तिथि घोषित कर दी है। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 25 मई 2023 को जारी हो सकता है। बोर्ड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) मुकेश मालवीय ने मीडिया को यह जानकारी दी है। परिणाम घोषित होने पर वेबसाइट कक्षा 12वीं रिजल्ट, कक्षा 10वीं रिजल्ट या Mobile APP पर चेक किए जा सकेंगे। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
बताया जा रहा है कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है और फिलहाल मार्क्स का कंपाइलेशन व मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम चल रहा है। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया था। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा था।
एमपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर से चेक कर सकेंगे।
- रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 12वीं रिजल्ट, कक्षा 10वीं रिजल्ट वेबसाइट या Mobile APP पर भी चेक किए जा सकेंगे।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक MPBSE Board Result 2023 link पर क्लिक करें।
- अब नया पेज ओपन होगा।
- अपना रोल नंबर दर्ज करें और इंटर दबाएं।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Download Link