मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के तहत हुई 10वीं 12वीं परीक्षा व परंपरागत ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रुक जाना नहीं, ओपन स्कूल एवं आ लौट चले योजना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी कक्षा, रोल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।
👉 Direct Link - MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2025
👉 Direct Link - MPSOS Open School Result 2025
👉 Direct Link - MPSOS Aa Laut Chale Result 2025
मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (MPSOS) की ओर से कक्षा 10 की रुक जाना नहीं और आ लौट चले की परीक्षा 2 जून को शुरू हुई थी और 12 जून 2025 को समाप्त हुई थी। कक्षा 12 की रुक जाना नहीं और आ लौट चले की परीक्षा 2 जून को शुरू हुई थी और 17 जून 2025 को समाप्त हुई थी।
MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2025: छात्र अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं-
1. सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक 'MPSOS रिजल्ट 2025 10वीं और 12वीं' पर क्लिक करना होगा।
3.इसके बा आपको अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।
4.अब आपकी स्क्रीन पर MPSOS रिजल्ट 2025 आ जाएगा।
5.अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
6.भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लीजिए।
छात्र रिजल्ट 2025 में निम्नलिखित जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. छात्र का नाम
2. छात्र की जन्मतिथि
3. माता-पिता का नाम
4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड
5. प्राप्त अंक
6. कुल अंक
7. पासिंग स्टेटस
8. स्कूल का नाम
9. छात्र का रोल नंबर
10. पासिंग डिविजन
Download Link