राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने नवंबर में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिये आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है | परीक्षा का टाइम टेबल फ़ास्ट रिजल्ट वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर जारी किया गया है | परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन करने वाले छात्र फ़ास्ट रिजल्ट वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं |
कक्षा 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल: यहाँ देखे
10वीं कक्षा के लिये टाइम टेबल
आधिकारिक डेटशीट के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 नवंबर 2019 से आयोजित होगी | जिसमे पहला पेपर होम साइंस का होगा | वहीं आखिरी पेपर 29 नवंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा | आपको बता दे की कक्षा 10वीं का आखिरी पेपर, सिंधी भाषा का इलेक्टिव पेपर होगा और यह उन छात्रों के लिये होगा, जिन्होंने इस विकल्प का चुना है | बता दें कि कक्षा 10वीं के सभी पेपर दोपहर की शिफ्ट में 1 बजे से शुरू होंगे |
12वीं कक्षा के लिये टाइम टेबल
12वीं कक्षा की परीक्षा भी 7 नवंबर 2019 से ही शुरू होगी | इसमें पहला पेपर फिजिक्स का होगा और आखिरी पेपर संस्कृत का होगा, जो 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा | कक्षा 10 वीं की तरह ही 12 वीं के छात्रों की परीक्षा भी दोपहर परीक्षा 1 बजे से शुरू होगी|
परीक्षा समाप्त होने के 6 सप्ताह के बाद RSOS Board परिणामों की घोषणा करेगा | हालांकि फिलहाल RSOS बोर्ड ने नतीजों को लेकर कोई तारीख तय नहीं की है |
Download Link