RBSE 10th Result 2024 Update : राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द ही, पढ़े लेटेस्ट मीडिया अपडेट

By: FastResult

Updated on: May 23, 2024 | 4:57 pm, May 23, 2024 | 4:56 pm

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द ही आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा  fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प  पर घोषित किया जाएगा। स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार, 10वीं परीक्षा की 80 प्रतिशत से अधिक आंसरशीट चेक हो चुकी हैं। कुछ जिलों में आंसरशीट की जांच हो चुकी है, लेकिन मार्क्स अभी नहीं मिले हैं। सेंट्रलाइज स्तर पर भी आंसरशीट का मूल्यांकन हो रहा है और अब यह अंतिम चरण में है।

👉 Direct Link to Check Rajasthan Board 10th Result: Click Here 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि बोर्ड के अधिकारी बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं के परिणाम को इसी महीने जारी करने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश के 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इस परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड 30 मई 2024 से पहले नतीजे जारी कर सकता है.

राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी। पिछले साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 50 दिनों में घोषित किया गया था। 2023 में 10वीं का रिजल्ट 1 जून को आया था। हर साल करीब 10 से 11 लाख विद्यार्थी 10वीं परीक्षा देते हैं। पिछले साल 82.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 था। नागौर जिले में सबसे ज्यादा 91.44 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे, जबकि प्रतापगढ़ में सिर्फ 69.99 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे।

इस साल का राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई को घोषित किया जा चुका है। आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 प्रतिशत, साइंस का 97.73 प्रतिशत और कॉमर्स का 98.95 प्रतिशत रहा। वरिष्ठ उपाध्याय में 94 प्रतिशत बच्चे पास हुए। 12वीं साइंस में खैरथल की प्राची सोनी ने टॉप किया है, जिन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने 99.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। तरुणा भी साइंस स्ट्रीम की छात्रा हैं।

राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी विद्यार्थियों को हमारी शुभकामनाएं! रिजल्ट घोषित होते ही आप इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

RBSE 10th Result 2024 : फेल होने पर दे सकते हैं कंपार्टमेंट एग्जाम

अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे इसी साल पास होकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाने वाले कंपार्टमेंटल एग्जाम में भाग लेना होगा.

इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए मिलेगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट:

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'रिजल्ट केटेगरी - राजस्थान ➝ बोर्ड सेलेक्ट➝ क्लास 10th सेलेक्ट  ' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 10 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now