आरबीएसई आज यानी 29 मई को शाम 5 बजे रिजल्ट जारी करेगा। कक्षा 10 के नतीजों को 12वीं कक्षा की तरह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा और नतीजों की घोषणा के बाद fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।
👉RBSE 10th Result 2024 Check Here
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक चली थीं, जिनका आयोजन दो शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से रात 11:45 बजे तक किया गया था। आरबीएसई द्वारा कक्षा 10 के लिए माध्यमिक सीडब्ल्यूएसएन परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च, 2024 तक एक ही सत्र में आयोजित की गई थी, जो सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चली।
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में नहीं आएगी टॉपरों की लिस्ट
राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉपर्स की सूची जारी नहीं की जाएगी। न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 12वीं भी टॉपरों की सूची बोर्ड की तरफ से नहीं आई। हालांकि अच्छे नंबर लाने वालों को राजस्थान बोर्ड की ओर से छात्रवृति दी जाएगी। दरअसल रीचेकिंग और कंपार्टमेंट एग्जाम के बाद राजस्थान बोर्ड मेरिट होल्डर्स के मार्क्स बदल जाते हैं, इसलिए बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करता। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए छात्रों को कम से कम एग्रीगेट 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक होने भी जरूरी है।
छात्रों की अधिक संख्या के चलते रिजल्ट के वक्त बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है या उसमें कोई तकनीकी समस्या आ सकती है। ऐसे में आपको वेबसाइट fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प की मदद से रिजल्ट चेक करने का तरीका भी आना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप (RBSE Board Result 2024 ) से फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते है।
RBSE 10th result 2024 आप अपना परिणाम कैसे देख सकते हैं:
राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना परिमाम जान सकेंगे।
स्टेप 1. वेबसाइट fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना आरबीएसई रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2024 अब स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करके उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के बाद अपनी आंसर-शीट प्राप्त करने का अवसर
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के बाद आरबीएसई स्टूडेंट्स को उनकी आंसरशीट की स्कैन कॉपी प्राप्त करने का भी मौका देगा। स्टूडेंट्स 300 रुपये का भुगतान कर इसे प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें 10 दिन का समय दिया जाएगा। इसके अलावा रीचेकिंग कराने का भी मौका रहेगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो भी स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट होंगे उनके बाद कॉपी रिचेकिंग का ऑप्शन भी होगा। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की डेट्स का ऐलान आज हो जाएगा। विद्यार्थी एक निश्चित फीस अदा करके स्टूडेंट्स अपने मार्क्स का पुर्नमुल्यांकन करवा सकते हैं।
RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट बीते 5 सालों में कैसा कैसा रहा
वर्ष 2023- 90.49 फीसदी
वर्ष 2022- 82.89 फीसदी
वर्ष 2021- 99.56 फीसदी
वर्ष 2020- 80.64 फीसदी
वर्ष 2019- 79.85 फीसदी
वर्ष 2018- 79.85 फीसदी
वर्ष 2017- 78.96 फीसदी
Download Link