UP Board परीक्षा 2022 अपडेट : डीआईओएस, एलआईयू अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र की निगरानी  करेगी; जाने डिटेल्स

By: FastResult

Updated on: March 17, 2022 | 4:57 pm, March 17, 2022 | 4:54 pm

यूपी बोर्ड के संवेदनशील या अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र की निगरानी डीआईओएस एलआईयू से करवा सकते हैं। परीक्षा केन्द्र के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी धारा-144  लगाई जा सकेगी। परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतम एक किमी की परिधि में फोटो कॉपी व स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

केन्द्र व्यवस्थापकों या अध्यापकों पर प्रहार आदि को संज्ञेय अपराध माना जाएगा और ऐसी घटना होने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी मंडलायुक्तों, परिक्षेत्रीय उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ अधीक्षक को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सूचनाओं के संकलन के लिए एलआईयू का इस्तेमाल किया जाएगा।

परीक्षा अवधि में किसी व्यक्ति, व्यक्तियों द्वारा परीक्षा से संबद्ध किसी कर्मचारी से आपराधिक या धमकी भरे व्यवहार का संज्ञान लिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बालिकाओं की चेकिंग केवल महिलाओं द्वारा ही की जाएगी। एक सेक्टर में 10 से 12 केन्द्र ही होने चाहिए।

प्रश्नपत्र को पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केन्द्र पहुंचाया जाएगा और उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केन्द्र तक लाते समय भी पुलिस गार्ड की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। संकलन केन्द्र से मूल्यांकन केन्द्र तक और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पुलिस सुरक्षा में करवाया जाएगा। संकलन केन्द्रों की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी से करवाई जाएगी।  क्रमांकित ‘ए’ उत्तर पुस्तिकाओं का इस्तेमाल किया जाएगा और निरीक्षण के समय  ‘ए’ उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव संबंधी रजिस्टर को चेक करेंगे। अधिकारी नजर रखेंगे कि उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली न हो सके और इनका दुरुपयोग न हो।

ये भी हैं निर्देश

  • परीक्षा केन्द्रों पर 50 फीसदी दूसरे स्कूलों के कक्ष निरीक्षक होंगे।
  • परीक्षा केन्द्र तक यथासंभव परिवहन विभाग की बसें चलाई जाएं।
  • रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए निर्बाध बिजली की सुविधा।
  • कंट्रोल रूम में हर कम्प्यूटर पर अधिकतम आठ केन्द्रों की लगातार निगरानी की जाएगी और हर कम्प्यूटर पर दो शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी।
  • वायस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी व राउटर डिवाइस आदि का परीक्षण शासन से औचक तरीके से किया जाए।
  • मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जमा करने के लिए गेट पर ही डिब्बा रखा जाए।

यूपी बोर्ड : फेसबुक, ट्विटर पर भी पाएं जिज्ञासा का समाधान

24 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी जिज्ञासा का समाधान पा सकते हैं। सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार ई-मेल, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एकाउंट, फैक्स, टोली फ्री हेल्पलाइन नंबर की स्थापना की गई है। परीक्षार्थी इनके जरिए अपनी कठिनाइयों का निवारण कर सकते हैं। यूपी बोर्ड मुख्यालय के टोल फ्री नंबर 18001305310 व 18001805312 और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर पर 18001806607 व 18001806608 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now