यूपी बोर्ड परीक्षा ने इस साल हुए एग्जाम के मूल्यांकन की तैयारी तेज कर दी हैं। अब मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी आना शुरू हो गया है। ऐसे में 23 से कॉपी चेकिंग का काम शुरू हो जाएगा और रिजल्ट का काम भी उतनी ही जल्दी शुरू किया जा सकेगा। इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
उम्मीद लगाई जा रही है, कि कॉपी चेकिंग के एक महीने के बाद नतीजे जारी हो सकते हैं। इस लिहाज से मई के आखिरी सप्ताह तक यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है। केंद्रों पर कॉपी चेंकिंग के िलए गतिविधियां तेज होती नजर आ रही हैं। कॉपी चेकिंग के लिए सरकार ने केंद्रों पर खास इंतजाम किए हैं। केंद्रों पर सीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
उधर यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं भी मई के शुरू तक समाप्त हो जाएंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 से 27 अप्रैल तक लखनऊ मण्डल में होंगी। इस वर्ष प्रयोगात्मक परीक्षाएं छात्र के मूल विद्यालय में न होकर उन परीक्षा केन्द्रों पर होंगी जहां छात्र ने लिखित परीक्षा दी थी। डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि परिषद से प्रयोगात्मक परीक्षाओं के निर्देश मिल गए हैं।
Download Link