यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम की तिथि आज शाम या कल तक जारी हो सकती है। फिलहाल अभी तक यूपी बोर्ड की तरफ से कोई संभावित तिथि की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन बोर्ड के अतिरिक्त सचिव शिव लाल के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने का कार्य पूरा होने गया है। उनके अनुसार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट का ऐलान आज शाम तक हो सकता है। इसके साथ ही पांच रीजन की कमान संभाल रहे यूपी बोर्ड के रीजनल सचिव भी गुरुवार की रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए है जहां कम्प्यूटर एजेंसियां रिजल्ट और मेरिट लिस्ट तैयार करती हैं। आपको बता दे की हर वर्ष दिल्ली बेस्ड कम्प्यूटर एजेंसी ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट तैयार करती है जिसकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है।
10 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
12 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
अपना नाम न बताने की शर्त पर एक यूपी बोर्ड सीनियर अधिकारी ने कहा कि रिजल्ट इस सप्ताह तक जारी किया जाएगा। क्योंकि रिजल्ट की हार्ड कॉपी की प्रिंटिंग का कार्य पूरा हो चूका है या अब बस चेकिंग हो रही है
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा में इस बार लगभग 32 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं 12वीं कक्षा के लिए करीब 26 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी कुल मिलाकर लगभग 58 लाख विद्यार्थियों को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार है।
ज्ञात हो की 10वीं और 12वीं कक्षा के अंकपत्र पर लिखित व प्रायोगिक परीक्षा के नंबर चढ़ाने का कार्य पूरा हो चुका है। अब बस क्रास चेकिंग हो रही है। जैसे की किसी स्कूल के बच्चों का नंबर नहीं है तो उससे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से उसकी जांच करवा रहे हैं। परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी कई कारणों से जिन बच्चों के नंबर अंकपत्र पर नहीं चढ़ सके उसे मंगवाया जा रहा है।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद या उसकी आधिकारिक वेबसाइट ने नतीजे की तिथि को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है। पिछले साल रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। पिछले साल 10वीं के 75.16 और 12वीं के 72.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए थे।
Download Link