
or

Haryana Board 10th Result 2022
Haryana Board 12th Result 2022
हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एचबीएसई, जल्द ही कक्षा 10 और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 घोषित करेगा। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड मई के अंत या जून के पहले सप्ताह तक दोनों कक्षाओं के रिजल्ट घोषित करेगा। इसे fastresult.in वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा।
बोर्ड की ओर से एचबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित करते ही इसका लिंक एक्टिव किया जाएगा। ऐसे में छात्र वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकेंगे। लॉगिन के लिए उन्हें अपने रोल नंबर, पंजीकरण संख्या व डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरनी होगी, इसलिए परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें।
कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
जानिए कितने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस साल लगभग 7 लाख छात्र हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से लगभग 3.5 से 4 लाख एचबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और लगभग 2.5 लाख एचबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त हुई थी जबकि एचबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा 27 अप्रैल को खत्म हुई थी।
तो क्या इस बार भी 12वीं के रिजल्ट पहले होंगे जारी?
पिछले वर्षों में, एचबीएसई कक्षा 12 के परिणाम पहले जारी किए गए हैं। इसके 4 से 7 दिन के अंदर कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा की जाती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि इस बार भी हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे पहले जारी कर सकता है। इसलिए रिजल्ट तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है।
Goa Board SSC (10th) Term 1 Result 2022
GOA Board HSSC 12th Result 2022
The Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education (GBSHSE) will release the consolidated marksheets of Higher Secondary School Certificate (HSSC), Class 12 April exam 2022 on Tuesday, May 24. Goa Board Chairman Bhagirath Shetye told the media that the consolidated HSSC marksheets will be available to download by today evening, the schools can download the marksheets online from the official websites using their log-in credentials. "The schools can also collect the HSSC marksheets from the board office tomorrow, the students need to collect the marksheets from their respective schools," the chairman said.
According to Goa Board official statement, “There is no separate marksheet for Term 1 & Term 2 exam. Only one marksheet will be issued by combining the performance of Term 1, Term 2 and Internal Assessment. The consolidated result sheet will have Term 1 and Term 2 marks which will be shared with the schools. As the scorecards will be available on school login, students are advised to contact their schools to get it,” reads an official statement. "
The HSSC, Class 12 exam result was announced on Saturday, May 21. A total of 92.66 percent of students have passed the HSSC, Class 12 exam successfully, the pass percentage in the Arts stream was 95.68 percent, Commerce- 95.71 percent, Science- 93.95 percent, Vocational- 79.04 percent. The girls have performed better than boys in the HSSC, Class 12 exam, while the pass percentage of girls was 94.58 percent, boys were 90.66 percent.
Last year, the overall pass percentage in the HSSC, Class 12 exam was 99.40 percent. Meanwhile, the Goa Board SSC, 10th result will be announced in June, the result date is yet to be notified.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम अगले महीने जारी हो सकते हैं। राज्यभर के मूल्यांकन केंद्रों से हाईस्कूल व इंटर के छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित लेखा-जोखा बोर्ड को भेजा जा चुका है। बोर्ड के अफसरों के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जून के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। करीब एक लाख छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूट गई थीं जिनको भी अब पूरा करा लिया गया है। इंटर की प्रै्टिकल परीक्षाओं का तीसरा चरण भी अब समाप्त हो चुका है। वहीं कॉपियों का मूल्यांकन 18-19 मई को पहले ही खत्म हो गया था, अब बोर्ड की ओर से रिजल्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर 10वीं-12वीं की सवा दो करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक भी रिजल्ट में जोड़े जाएंगे, ऐसे में रिजल्ट तैयार होने में 5-10 दिन का समय लग सकता है। बोर्ड जल्दी ही 10वीं 12वीं के नतीजों की तारीख जारी कर सकता है। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 52 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यूपी बोर्ड के नतीजे आपको fastresult.in पर देखने को मिलेंगे।
करीब 52 लाख छात्रों में 48 लाख ने दी परीक्षा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई गई थीं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में कुल 48 लाख विद्यार्थियों ने ही भाग लिया था, यानी 4 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
Rajasthan Board 10th Result 2022
Rajasthan Board 12th Result 2022
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट की तारीख का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है. कक्षा 12वीं के परिणाम कब जारी होंगे, इसका खुलासा हो गया है. इंडिया डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) मई के अंत तक आरबीएसई 12वीं परिणाम 2022 की घोषणा कर सकता है. बोर्ड अधिकारी ने यह भी कहा कि कक्षा 10वीं के नतीजे जून में जारी करने की संभावना है.
परिणाम की घोषणा होने के बाद छात्र अपना स्कोर fastresult.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. बता दें कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. इस साल आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
RBSE 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
Maharashtra SSC (10th) Result 2022
Maharashtra Board HSC (12th) Result
Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education is expected to announce the Class 12 result 2022 by June 10, while the Maharastra SSC result 2022 will likely be announced by June 20, 2022. The Maharashtra SSC, HSSC result 2022 will be released on the website fastresult.in. To check the Maharashtra board result 2022, students will require to enter their roll number and mother's first name.
"See, the evaluation process is likely to be completed by May 28, the result tabulation work then is completed in the next week ie., in the first week of June. We are expecting to release the HSC result by June 10 and the SSC result by June 20, 2022," a source on the condition of anonymity, as per report.
How to check Maharashtra Board SSC, HSC result 2022?
Students can follow the steps mentioned below to check Maharashtra 10th result 2022 and 12th result.
Step 1 - Visit the website fastresult.in.
Step 2 - On the home page, click on the SSC/HSC result 2022 link.
Step 3 - The result page will open on the screen. Fill in the details like roll number and mother name.
Step 4 - Click on the ‘submit’ button.
Step 5 - Maharashtra board result will be displayed now. Check the detail and keep it safe for reference.
Maharashtra Board has conducted the Class 12th exams from March 4 to April 7, 2022. The Maharashtra SSC exams were held from March 15 to April 4, 2022.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटर की प्रै्टिकल परीक्षाओं का तीसरा चरण भी अब समाप्त हो चुका है। वहीं कॉपियों का मूल्यांकन 18-19 मई को पहले ही खत्म हो गया था, अब बोर्ड रिजल्ट तैयार कर रहा है। रिजल्ट तैयार होते ही जून में नतीजे जारी हो सकते हैं। जून के पहले और दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। बोर्ड ने इसके लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर 10वीं-12वीं की सवा दो करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक भी रिजल्ट में जोड़े जाएंगे, ऐसे में रिजल्ट तैयार होने में 5-10 दिन का समय लग सकता है। बोर्ड जल्दी ही 10वीं 12वीं के नतीजों की तारीख जारी कर सकता है। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 52 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यूपी बोर्ड के नतीजे आपको fastresult.in पर देखने को मिलेंगे।
UP Board Result 2022 : कैसे डाउनलोड कर सकते हैं 10वीं-12वीं का परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले fastresult.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- अब होम पेज पर दिखाई दिए "UP Board 10th/12th Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Rajasthan Board 10th Result 2022
Rajasthan Board 12th Result 2022
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की डेट (rbse result 2022 date) का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राजस्थान बोर्ड आज 23 मई को बड़ी घोषणा कर सकता है. राजस्थान बोर्ड आज 12वीं के तीनों स्ट्रीम के साथ 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा की आंसर कॉपी चेक की चुकी है और अंकों को ऑनलाइन अपलोड भी कर दिया गया है. जल्द ही बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेगा.
RBSE 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
Goa Board SSC (10th) Term 1 Result 2022
GOA Board HSSC 12th Result 2022
Goa Board declares class 12th result for Arts, Commerce and Science in online mode. GBSHSE Class 12 Result is available on the website fastresult.in. The direct link to the website is available here.
Goa Board HSSC (12th) Result 2022
This year, a total of 18,201 students took the Goa Class 12 board exam. They have to use their seat number to check Goa HSSC Result 2022. Students by registering themselves can bookmark the page listed below to get regular updates about Goa HSSC Result.
How to check Goa HSSC result 2022 online?
Students can access their Goa Board HSSC exam results by following the steps given below:
CISCE Board ICSE (10th) Semester 1 Result 2022
CISCE Board ISC (12th) Semester 1 Result 2022
The Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) Board has decided to switch back to the Single Exam format for ICSE and ISC Board Exam 2023. As per the latest circular released by the CISCE Board, the Class 10 and Class 12 Board Exams will be held once a year from 2023, similar to what was being followed a year prior. In 2022, the board switched to a two-exam format i.e., Semester 1 and Semester 2 Exams owing to the pandemic. However, from next year onwards, the ISCE Exam for Class 10 and ISC Exam for Class 12 students will be held in a single session.
ICSE, ISC Exam 2023 in Feb/March
Along with notifying the change in the exam format and structure, the CISCE Board also announced the tentative timeline for the CISCE Board Exam 2023. The official notice published by CISCE Board reads that the ICSE, ISC Board exams 2023 will be conducted in February/ March 2023. The official notice has been published on the board’s website - cisce.org and can also be easily accessed by the students via the link provided below.
ICSE, ISC Exam 2023 to be held in Single Session - Read Notification Here
The official notice released by CISCE Board with regards to changes in the ICSE and ISC Board Exam 2023 says “it has been decided by the CISCE to conduct only one examination at the end of the academic year 2023 at both ICSE and ISC levels. The CISCE proposes to hold the said examinations tentatively in February/ March 2023.”
ICSE, ISC Exam 2023 Syllabus Revised for Key Subjects
Along with the change in the exam pattern of ICSE and ISC Exam 2023, the board has also notified changes in the syllabus of some key subjects for next year’s board exam. Like all other resources related to CISCE Board Exam 2023, the revised subject-wise syllabus has also been updated on the official website. Schools Administrators and Teachers have been directed to plan the academic calendar in line with the syllabus and the changes introduced therein.
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट पर जारी किया है। परीक्षार्थी अपना रौल कोड और क्रमांक डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी देख सकते हैI
BSSB Madhyama Result 2022 Direct Link
परीक्षा में कुल 15 हजार 930 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 11 हजार 536 (72.44 फीसदी) उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 2011को सफलता मिली है। वहीं द्वितीय श्रेणी में 6880, तृतीय श्रेणी में 2648 विद्यार्थी पास हुए। कुल 2688 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।
रिजल्ट में छात्र आगे रहे
परीक्षा में छात्राएं अधिक शामिल हुईं थी लेकिन रिजल्ट में छात्र आगे रहे। परीक्षा में कुल 7459 छात्र शामिल हुए थे। लेकिन इसमें 5448 (73.04 फीसदी) छात्रों को सफलता मिली है। कुल 8467 छात्राएं शामिल हुईं। इसमें 6088 (71.90 फीसदी) को सफलता मिली है। बोर्ड परीक्षा प्रभारी भवनाथ झा ने बताया कि अगर कोई त्रुटि हो तो छात्र आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा 4 से 7 अप्रैल को ली गयी थी। मूल्यांकन 26 अप्रैल से मई के पहले सप्ताह तक हुआ था। बोर्ड द्वारा स्क्रूटनी का मौका दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही तिथि जारी की जाएगी।
Goa Board SSC (10th) Term 1 Result 2022
GOA Board HSSC 12th Result 2022
The Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education (GBSHSE) Higher Secondary School Certificate (HSSC) Class 12 exam result 2022 will be announced on Saturday, May 21. The HSSC result will be announced at 5 PM. "The result of HSSC public exam April 2022 will be announced on May 21 at 5 PM," the Goa Board notification mentioned.
Now, with Goa 12th result data ready, GBSHSE will formally declare the result online. Once declared, students will have direct access to Goa Class 12 Result 2022 online through the direct link given below.
To check HSSC result, candidates need to visit the website- fastresult.in. Click on the result link of HSSC exam 2022. Enter your login credentials and click on submit. HSSC result 2022 will be displayed on the screen. Download the HSSC result, take a printout for further references. Earlier, Goa Board declared the HSSC, Class 12 term 1 exam result on Monday, May 16, the Class 12 exam was held in December.
The consolidated mark sheets will be available for download from the school login on May 24 at 9 am. The schools need to use their login credentials to download the marksheets, the students can collect the marksheets from schools.
The Goa Board conducted the HSSC, Class 12 exam in offline mode from April 5 to April 23, 2022 in 18 centers and 72 sub-centers across the state.
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 में साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई 2022 को जारी हुआ था.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 93 हजार 529 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. वहीं, 12वीं में 59 हजार 494 छात्र फेल हुए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 में फेल हुए स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध सप्लीमेंट्री परीक्षा का फॉर्म डाउनलोड कर सबमिट करना होगा.
कब होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022?
छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 का फॉर्म भरने के लिए आखिरी तारीख 31 मई 2022 निर्धारित की गई है. छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने सप्लीमेंट्र परीक्षा 2022 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है. स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.
कैसे भरें छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म?
31 मई 2022 तक छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म न भर पाने वाले स्टूडेंट्स 7 जून 2022 तक 500 रुपये लेट फीस के साथ अपना फॉर्म भर सकते हैं. जानिए सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने के स्टेप्स.
1. ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं और वहां नजर आ रहे हाईस्कूल या हायर सेकेंडरी के लिंक पर क्लिक करें.
2. वहां अपना रोल नंबर एंटर करें.
3. फिर सर्च बटन प्रेस करें. स्क्रीन पर आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम जैसी डिटेल्स आ जाएंगी.
4. आप जिस विषय की सप्लीमेंट्री परीक्षा देना चाहते हैं, उसका विवरण देखें.
5. इसके बाद शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
2 July, 2022, 5:31 pm
2 July, 2022, 3:55 pm
2 July, 2022, 10:32 am
2 July, 2022, 10:32 am
1 July, 2022, 4:17 pm
1 July, 2022, 11:18 am
Enter your phone number to get install link
to know your result
register hereYou can save and share your result with yours friends or family via social media like whatsapp, facebook etc with single click in PDF & Image Format.
Get notification of your Result & Exam time table/Date Sheet when it is out.
We use latest technology which helps you to view or download your result with fast speed.
You can discuss your queries or question with all users and get answer of question.You can post your queries in text or image.Get likes on your post.
It is best to see result very nice app I want to know that when result declared of ssc of gujrat board and when the this app update result of gujrat's ssc board please reply about it and it is best app
Good app.....every information of the result u need....cbse 's 10 class I need....which is on 2nd June....must download.
Most easy access to my results without a problem, love this app
It's a perfect app as it will save my time. Glad to find this app in play store. Hope it will work. CBSE board i have crossed my fingures