बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है।बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट छात्र fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर जाकर चेक कर सकते है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक 10th रिजल्ट 2024 - Download Direct Link
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इसबार के 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 13 लाख 79 हजार 842 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली। सफलता का प्रतिशत 82.91 रहा। पिछले साल की तुलना में सफलता का प्रतिशत लगभग 2 फीसदी बढ़ा है। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर जिले के वी हाई स्कूल मोवाजीदपुर नॉर्थ के आदर्श कुमार को (97.60 प्रतिशत (488) अंक प्राप्त हुआ है। पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे।
Bihar Board 10th Result 2024 : 27 जिलों से टॉपर, सबसे अधिक समस्तीपुर-जमुई से
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टॉप-10 में शामिल 51 विद्यार्थी राज्य के 27 जिलों के हैं। 11 जिलों से कोई टॉपर नहीं है। टॉपरों में सबसे अधिक 6-6 जमुई और समस्तीपुर के हैं। जमुई के सभी छह सिमुलतला विद्यालय के छात्र हैं। इस सूची में पटना के दो छात्र शामिल हैं। वहीं, मधुबनी के पांच, सुपौल के चार और वैशाली, औरंगाबाद, भोजपुर, शिवहर, दरभंगा, नालंदा के दो-दो तथा पूर्णिया, सारण, जहानाबाद, शेखपुरा, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, सीवान, बक्सर, गोपालगंज, रोहतास, कटिहार, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण और सहरसा एक-एक शामिल हैं।
ये भी पढ़े -
बिहार मैट्रिक स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक - जाने फुल डिटेल्स
Bihar Board 10th Result 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट, 82.9 फीसदी छात्र पास
Bihar Board 10th Result 2024 : प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार
Download Link