यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से हाईस्कूल (UP Board 10th Exam 2024) और इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board 12th Exam 2024) का आयोजन फरवरी में किया जाना है। बोर्ड परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि बिना देरी किए बोर्ड परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर दें।
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं (UP Board Practical Exam 2024) का आयोजन 21 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं, लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च में होगा। हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं एग्जाम टाइम टेबल (UP Board Time Table 2024) जनवरी में जारी कर दिया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result 2024) अप्रैल में घोषित किए जाने की संभावना है।
UP Board 10th 12th Sample Paper 2024: सॉल्व करें सैंपल पेपर
यूपी बोर्ड की ओर 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए सैंपल पेपर (UP Board Sample Paper 2024) भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। दरअसल, सैंपल पेपर के आधार पर ही यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार किया जाता है। ऐसें में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय स्टूडेंट्स को सैंपल पेपर जरूर सॉल्व करना चाहिए। इससे परीक्षा पैटर्न की सही समझ विकसित होगी। साथ ही प्रश्नों के टाइप और मार्किंग स्कीम सहित अन्य जरूरी जानकारी मिलेगी।
UP Board Exam 2024: इस साल कब हुई परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को एक साथ जारी किया गया था। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 31,16,458 और 12वीं में 27,50,871 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
Download Link