
or

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education) की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इसके मुताबिक दसवीं और बारहवीं के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में रिजल्ट तैयार करने में बस कुल पंद्रह दिन का समय लगेगा। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। वहीं छात्र इस बात का भी ध्यान रखें कि 10वीं और 12वीं के नतीजे एक इस बार भी एक साथ जारी किए जाएंगे।
वहीं इसके अलावा अगर कल की बात करें तो बिहार बोर्ड यानी कि 10वीं के नतीजे जारी किए थे। रिजल्ट www.fastresult.in वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। नतीजे घोषित होने के साथ ही टॉपर्स के नाम भी सामने आ गए हैं। दसवीं की परीक्षा में स्कूल के टॉप किया है। परीक्षा में हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर दुर्गेश कुमार रहे हैं। इन्होंने कुल 480 अंक हासिल किए हैं। वहीं पिछले साल बिहार बोर्ड की मेट्रिक परीक्षा में सावन राज भारती ने टॉप किया था। इन्हें कुल 486 अंक मिले थे जो कि 97.2 प्रतिशत था। सावन जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र थे। पिछले साल ये विद्यालय काफी चर्चा में रहा था क्योंकि 18 टॉपर्स में से 16 टॉपर्स इसी विद्यालय से थे।
बता दें कि जैसे-जैसे केंद्र सरकार ने कोरोना में छूट दी है। इसके तहत तमाम शैक्षणिक संस्थानों ने शैक्षणिक गतिवधियां भी शुरू कर दी हैं। इसके मुताबिक तमाम राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इनके अलावा सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड ने भी बची हुई परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एक हफ्ते पूर्व 20 मई जारी हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल की बची परीक्षाओं के आयोजन के लिए टाइम-टेबल को संशोधित करते हुए फ्रेश डेट शीट जारी की है। एमपीबीएसई, एमपीबोर्ड रिवाइज्ड डेटशीट 2020 के मुताबिक परीक्षाएं 9 जून से ही शुरु होंगी लेकिन ये परीक्षाएं 15 जून की बजाय अब 16 जून 2020 तक चलेंगी।
मध्य प्रदेश बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में दो अतिरिक्त विषयों के पेपरों, इकनॉमिक्स और क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टिकल्टर को शामिल किया है, ये दोनो ही पहले जारी परीक्षा कार्यक्रम में शामिल नहीं थे। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में इन्ही दोनो पेपरो को 16 जून को आयोजित किया जाना है।
छात्र एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम fastresult वेबसाइट, www.fastresult.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से भी एमपी 12वीं डेटशीट 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीबोर्ड रिवाइज्ड डेटशीट 2020 यहां डाउनलोड करें
ये हैं संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश बोर्ड की हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल की बची परीक्षाओं के लिए जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सामान्य और दिव्यांग दोनो ही वर्गों के छात्रों के लिए लागू होगा।
बता दें कि राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत कुछ पेपरों का आयोजन नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19) के मद्दनेजर स्थगित कर दी गयीं थीं। इसके बाद बोर्ड द्वारा इन पेपरों के लिए डेटशीट 20 मई को जारी की गयी थी।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न का खूब फायदा विद्यार्थियों को मिला है। लगातार दूसरे साल बेहतर रिजल्ट होने में परीक्षा पैटर्न में बदलाव मुख्य कारण है। 2020 की बात करें तो बिहार बोर्ड ने जहां वस्तुनिष्ठ प्रश्न में विकल्प वाले प्रश्न बढ़ाए थे। वहीं, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में विकल्प वाले प्रश्न की संख्या बढ़ाई गयी थी। इसका असर रिजल्ट पर दिखा है। बोर्ड की मानें तो 2020 में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 फीसदी विकल्प वाले प्रश्न पूछे गये थे। सौ अंक के प्रश्न में 60 प्रश्न विकल्प वाले थे। इसमें 50 का उत्तर देना था। दस प्रश्न यानी 20 फीसदी प्रश्न अतिरिक्त प्रश्न पूछे गये थे। लघु उत्तरीय प्रश्न में 75 फीसदी अतिरिक्त विकल्प दिये गये थे। वहीं, दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में सौ फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न पूछे गये थे। बिहार बोर्ड ने 2018 में सभी विषयों में 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न देने की शुरुआत की। वहीं लघु उत्तरीय प्रश्न में 50 फीसदी अतिरिक्त विकल्प देना शुरू किया। वहीं दीर्घ उत्तरीय में प्रत्येक में एक आंतरिक विकल्प दिया गया। इससे 2018 में 18.77 फीसदी रिजल्ट में बढ़ोतरी हुई।
परीक्षा देकर छात्र थे खुश
बोर्ड द्वारा अतिरिक्त विकल्प देने से परीक्षार्थी काफी खुश थे। परीक्षा के दौरान उत्तर देने में छात्रों को उत्तर देने में सुविधा हुई। प्रश्न छूटने और प्रश्न नहीं आने का उधेरबुन छात्रों में नहीं हुआ। एक प्रश्न में दो प्रश्न का विकल्प था। ऐसे में जिन छात्रों को कोई प्रश्न नहीं आ रहा था तो इसका फायदा उन्हें बहुविकल्प वाले प्रश्नों से खूब मिला।
इस बार भी रिजल्ट 80 प्रतिशत के पार
इस बार भी मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर हुआ है। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में आंशिक गिरावट आयी है। इसबार छात्रों की सफलता का प्रतिशत 80.59 रहा। वहीं पिछली बार परीक्षार्थियों की सफलता का प्रतिशत 80.73 रहा था।
इस तरह का रिजल्ट पिछले दो साल से आ रहा है। इस बार तो प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या चार लाख पार कर गयी है। सफल छात्रों के चेहरे खिले हुए हैं। रिजल्ट को देखकर अभिभावक भी काफी प्रसन्न हैं। बेहतर रिजल्ट होने से स्कूल प्रशासन भी खुश है। पिछले दस वर्षों में मैट्रिक 2019 का रिजल्ट का रिकार्ड नहीं टूटा है। बोर्ड के रिकार्ड की माने तो अभी तक 80 फीसदी तक रिजल्ट किसी भी साल नहीं गया है। 2000 से 2018 तक की बात करें तो मैट्रिक में 75 फीसदी तक उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा है। बोर्ड की माने तो 2000 से 2012 तक रिजल्ट 67 से 70 फीसदी तक ही रिजल्ट रहा। वर्ष 2014 और 2015 की बात करें तो रिजल्ट 75 फीसदी तक गया था। 2014 में जहां 75.05 फीसदी तो वहीं 2015 में 75.17 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए।
2009 से 2018 तक ऊपर-नीचे होता रहा रिजल्ट
वर्ष 2009 से 2018 की बात करें तो रिजल्ट मे कई बार गिरावट आयी तो कई बार बढ़ा भी। 2018 की तुलना में 2019 में 11.89 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2015 से 2016 में मैट्रिक रिजल्ट में गिरावट आयी। 2014 में जहां 75.17 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। वहीं 2016 में 47.15 फीसदी ही उत्तीर्ण हो पाए।
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Updates: The Bihar School Education Board (BSEB), Patna will declare the class 10th or matric exam result today (26 May 2020 at 12:30 PM). Over 15.29 lakh students who had appeared for the Bihar Board exam were awaiting the results. The evaluation process was halted due to the lockdown induced due to coronavirus. The wait will, however, be over today.
Students can check their Bihar Board 10th result at the official website, biharboardonline.bihar.gov.in. Due to the number of students, a heavy load is expected on the official website. If candidates face problem, they can also check result at the alternative addresses –fastresult.in, bsebresult.online and biharboard.online.
With this, BSEB will become the first board to release both class 10th and class 12 results during the lockdown. Bihar Board had released class 12 or intermediate result in March in which 80.44 per cent of students cleared the exam. Currently, the scrutiny process is on for the class 12 exams. Meanwhile, last year for class 10 results, the pass percentage was at 80.73 per cent.
बिहार बोर्ड के 15 लाख स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है, बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे कल जारी किए जाएंगे। बोर्ड कल दोपहर 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा करेगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री जी, शिक्षा विभाग, श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर श्री आर.के. महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी।
रिजल्ट में हुई देरी
24 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा। 6 मई से मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया गया।
पिछले साल (2019) 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे। 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम https://www.fastresult.in/ पर घोसित किये जायेंगे। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स www.fastresult.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक के 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड ने पेंडिंग पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया, वेरिफिकेशन और रिजल्ट अपलोडिंग से जुड़े कार्य करीब करीब पूरे कर लिए हैं। उम्मीद की जा सकती है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की घोषणा आज या एक दो दिन में हो सकती है। परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को पासिंग मार्क्स और बिहार बोर्ड की ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के बारे में भी पता होना चाहिए। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा पास करने के लिए छात्रों को कितने नंबर लाने होंगे -
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक है। यानी हर विषय में छात्र के 100 में से कम से कम 30 मार्क्स होने चाहिए। एग्रीगेट 150 अंक होना जरूरी है। छात्र को पास घोषित होने के लिए इंग्लिश और ऑप्शनल सब्जेक्ट (वैकल्पिक विषय) को छोड़कर अन्य सभी विषयों में पास होना होगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा और इसके लिए 100 में से कम से कम 30 अंक लाने होंगे।
ग्रेस मार्क्स पॉलिसी
पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है। इसके मुताबिक अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या इससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है। वहीं अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक (एग्रीगेट) हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास घोषित कर दिया जाता है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक-इंटर परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारी में जुट गया है। झारखंड बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 28 मई से शुरू होगा। अधिकारियों के अनुसार झारखंड दसवीं , 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी करने के लिए लक्ष्य रखा है।
जैक के सेक्रेटरी का कहना है कि झारखंड बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 19 जिलों के 67 केंद्रों में 28 मई से शुरू होगा। मूल्यांकन प्रक्रिया में 9500 शिक्षक हिस्सा लेंगें। मूल्यांकन शेड्यूल के करीब दो महीने बाद शुरू की जा रही है। मई में जैक बोर्ड रिजल्ट घोषित करने वाला था और मार्च में मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण जैक के कार्यक्रम पर पानी फिर गया। जैक ने मूल्यांकन प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि इससे पहले मूल्यांकन करने से पहले दिशा-निर्देश दिए गए थे। काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा था कि मूल्यांकन केंद्र के कमरे में एक बैंच-डेस्क पर एक ही परीक्षक बैंठेंगे। दो बेंच डेस्क के बीच में कम से कम छह फीट की दूरी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही काउंसिल की ओर से सभी परीक्षकों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन साफ-सफाई की पूरी जिम्मेदारी हर मूल्यांकन केंद्र के निदेशक पर होगी। काउंसिल ने बताया कि मूल्यांकन को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ अगली बैठक 29 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा की जाएगी। इसमें सभी केंद्रो की समीक्षा भी होगी।
आज भी बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। पिछले सप्ताह शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने पूरी संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बताया गया कि अगले चार-पांच दिनों में कभी भी समय दसवीं के परिणाम ( BSEB Bihar Board Matric Result ) आ सकते हैं। संभवत: बोर्ड ने अब तक पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया, वेरिफिकेशन और रिजल्ट अपलोडिंग से जुड़े कार्य पूरे कर लिए होंगे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की घोषणा आज दोपहर या उसके बाद कभी भी की जा सकती है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी।
रिजल्ट में हुई देरी
24 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा। 6 मई से मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया। 6 मई तक मूल्यांकन का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था।
पिछले साल (2019) 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे। 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम https://www.fastresult.in/ पर घोसित किये जायेंगे। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स www.fastresult.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ईद के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मैट्रिक-इंटर काॅपियों का मूल्यांकन शुरू करेगा। मूल्यांकन कार्य 31 मई से पहले शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को जैक को इंटर काॅपियों के मूल्यांकन को लेकर अनुमति दी है। जैक ने बताया कि मूल्यांकन कार्य को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। सभी मूल्यांकन केंद्र के निदेशकों से व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है। साथ ही सभी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांचा जाएगा। इसके साथ ही सभी केंद्रो में शिक्षकों को मास्क, सेनिटाइजर दिया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत छह-छह फीट की दूरी में शिक्षकों को बैठाया जाएगा। हर केंद्र में जैक द्वारा थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था कराई जाएगी। जो शिक्षक बीमार होंगे या स्कैन में बुखार पाया जाएगा उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। साथ ही उसकी पूरी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भी भेजी जाएगी ताकि उनकी पूरी जांच हो सके।
सात मूल्यांकन केंद्र बदले जाएंगे
मूल्यांकन के लिए राज्य में कुल 67 केंद्र बनाए गए थे। इसमें से सात केंद्र को बदला जाएगा। इन केंद्रो में या तो क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है या कुछ में कमरे कम होने की वजह से मापदंड पर खरा नहीं उतर रहे हैं। जैक ने बताया कि सात केंद्र बदल दिए जाएंगे लेकिन केंद्रो की संख्या फिलहाल बढ़ाई नहीं जाएगी।
जुलाई के पहले सप्ताह तक आएगा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड के मैट्रिक व इंटर परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। जैक के अनुसार मूल्यांकन कार्य में देर पहले से ही हो चुकी है। ऐसे में अब कड़े नियमों का पालन कर मूल्यांकन कार्य किया जाएगा जिसमें थोड़ा अधिक समय लग सकता है। हालांकि दो शिफ्ट में मूल्यांकन कार्य कराने की योजना है। इसमें एक शिक्षक दो शिफ्ट में 60 काॅपियों का मूल्यांकन कर सकेंगे। मूल्यांकन कार्य जून के अंतिम सप्ताह के पहले ही समाप्त होने की उम्मीद है। मालूम हो कि जैक ने सीबीएसई से पहले ही सारी परीक्षाएं ले ली है, जबकि सीबीएसई की कुछ बची परीक्षाएं अभी आयोजित की जाएंगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज घोषित नहीं हो रहे हैं। अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए 4-5 दिन इंतजार करना होगा। आज सुबह से इस बात की पूरी तैयारी थी कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का परिणाम दोपहर दो बजे के बाद किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा, लेकिन देर शाम खबर आई कि पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का कुछ काम बाकी होने की वजह से इसके फिलहाल टाल दिया गया है। बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक के रिजल्ट जारी होने की तारीख तो नहीं बताई लेकिन यह जरूर कहा है कि अधिकतम 4-5 दिनों के भीतर किसी भी समय रिजल्ट निकल जाएगा। अब उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को मैट्रिक का परिणाम आएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड की ओर से हम अधिकतम 4-5 दिनों की डेडलाइन तय कर रहे हैं और इस दौरान मैट्रिक का परिणाम किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दो दिन से बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट के इंतजार में बैठे थे।
बिहार बोर्ड का पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का काम पूरा होने के बाद ही नतीजे जारी हो जाएंगे। अब मैट्रिक रिजल्ट 2020 के लिए छात्र लगातार बोर्ड की वेबसाइट देख रहे छात्रों को 4-5 दिन का और इंतजार करना होगा।
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी।
रिजल्ट में हुई देरी
24 मार्च बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा। 6 मई से मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया। 6 मई तक मूल्यांकन का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था।
पिछले साल (2019) 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे। 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम https://www.fastresult.in/ पर घोसित किये जायेंगे। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स www.fastresult.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Masks mandatory, social distancing norms to be followed, as per the guidelines of the MHA. The use of gloves is optional. Check the entire exam schedule here
The Council for the Indian School Certification Examination (CISCE) will conduct the pending ICSE and ISC exams from July 1. In an official statement, the board said that the class 10 exams will be held from July 2 to July 12 and for class 12 the same will be held from July 1 to July 14.
The central government had recently given a nod to conducting board exams. The Ministry of Home Affairs (MHA) in an official notice stated that no exam centre will be set-up in contaminated zones. Further, the responsibility of transporting students to and from the exam centres will be of the respective state government. Exemption from lockdown will be allowed for these transports. MHA also asked boards to ensure thermal checkups of students before entering the exam centre.
The Minister of Human Resource Development (HRD) had earlier mandated use of face masks and sanitisers in the exam halls. Stricter social distancing norms too will be followed. Implying, students will be made to sit farther away than usual and a lesser number of students in one room during the exam to prevent any transmission.
The commission also asked candidates to reach ahead in time to ensure students are allowed to enter the exam one-by-one without overcrowing. The use of gloves is also allowed in the exams, however, it is optional. The question paper will be distributed at 10:45 am and the exam will begin at 11 am. Students will be given 15 minutes to read question paper, as per the rules by CISCE.
The results of the board exams will be released within two months after the examinations conducted, as per the circular issued by the board earlier. Students in classes 1 to 8 will be promoted to the next class without exams. For any result related update, students can register at the box given below by entering their details.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजों को लेकर पूरी तैयारी है। सूत्रों की मानें तो आज दोपहर 2 बजे के बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक के 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बिहर बोर्ड मैट्रिक के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर के नतीजों के लिए टाइम की घोषणा भी दोपहर बाद ही की थी और शाम को नतीजे घोषित कर दिए थे। बिहार बोर्ड ने नतीजों सलिए उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे आज दोपहर जारी हो सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बिहार बोर्ड के नतीजे बिहार बोर्ड की वेबसाइट के साथ www.fastresult.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
अभी तक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी होने के समय की सूचना नहीं दी है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15,29,393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल से कार्य होता तो नतीजे मार्च अप्रैल में ही जारी हो जाते। बोर्ड ने इंटर के नतीजे 24 मार्च को ही जारी कर दिए थे।
23 January, 2021, 12:04 pm
22 January, 2021, 5:20 pm
16 January, 2021, 11:23 am
15 January, 2021, 1:07 pm
12 January, 2021, 7:02 pm
11 January, 2021, 10:34 am
Enter your phone number to get install link
to know your result
register hereYou can save and share your result with yours friends or family via social media like whatsapp, facebook etc with single click in PDF & Image Format.
Get notification of your Result & Exam time table/Date Sheet when it is out.
We use latest technology which helps you to view or download your result with fast speed.
You can discuss your queries or question with all users and get answer of question.You can post your queries in text or image.Get likes on your post.
It is best to see result very nice app I want to know that when result declared of ssc of gujrat board and when the this app update result of gujrat's ssc board please reply about it and it is best app
Good app.....every information of the result u need....cbse 's 10 class I need....which is on 2nd June....must download.
Most easy access to my results without a problem, love this app
It's a perfect app as it will save my time. Glad to find this app in play store. Hope it will work. CBSE board i have crossed my fingures