
or

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं क्लास की बची हुई परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंय़ आपको बता दें कि एमपी बोर्ड के बाकि बचे पेपर 9 जून से होंगे। इससे पहले एमपी बोर्ड स्टूडेंट्स को अपना परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी थी। बोर्ड ने यह फैसला तब लिया था जब कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लोग एक जगह से दूसरी जगह चले गए थे।
मंडल की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर पयार्प्त सुरक्षा उपाय अपनाने के क्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं 9 से 16 जून तक होंगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ये परीक्षाएं दो पाली प्रात: 9 से 12 एवं अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी। प्रथम पाली के विद्यार्थियों को प्रात: 8 बजे तक तथा द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को 1 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 8.45 एवं दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में आयोजित हुई सेकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम सोमवार, 8 जून को जारी होगा। ये जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा मार्च-2020 का परीक्षा परिणाम चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर 5वें विषय (विज्ञान विषय) के औसतन अंक शामिल करके घोषित किया जाएगा, जो परीक्षार्थी ग्याहरवीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा उसे सैकेण्डरी के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी।
इससे पहले बोर्ड की ओर से कहा गया था कि मई के अंत तक 10वीं के परिणाम घोषित हो जाएंगे लेकिन किसी कारण जारी नहीं हो पाए। 10वीं का रिजल्ट जल्दी आने को उत्सुकता से इंतजार कर रहे छात्र अब 8 जून को अपने रिजल्ट देख सकेंगे। हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर जारी किया जाएगा या जारी होने की सूचना दी जाएगी।
वैसे तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन से पूरे देशभर के शैक्षिक बोर्डों का परीक्षा और रिजल्ट का कार्यक्रम गड़बड़ा गया है ऐसे में हरियाणा बोर्ड ने समय पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कराकर एक बड़ा काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे सैकड़ों शिक्षक घर में ही कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे थे और पिछले महीने यानी अप्रैल के अंत में ही मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया था।
इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में 7.41 लाख छात्रों ने भाग लिया था। रिजल्ट FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर जारी किया जाएगा।
Assam Results 2020 Dates: Assam Higher Secondary Education Council, or AHSEC, will declare the Assam 12th result 2020 on June 25. AHSEC Assam Class 12th result 2020 will be available on FastResult Website & Mobile APP.
Assam Higher Secondary Education Council, or AHSEC, will declare Class 12 or Higher Secondary results on June 25; board chairman Dr. Dayananda Borgohain confirmed. The result will be made available online, on the FastResult Website & Mobile APP, from 9 am, on the result day. This year, AHSEC 12th result date has been delayed due to the ongoing COVID-19 pandemic. In past years, the board had declared Class 12 results in the month of May. Class 10 or HSLC results in Assam will be declared on June 6.
To check the HS Assam Board results on the FastResult Website & Mobile APP, candidates will be required to use their roll numbers, registration numbers as login credentials. However, candidates must cross-check their AHSEC results on the FastResult Website & Mobile APP. Over 2 lakh students have appeared in the Higher Secondary exams this year.
“The results will be declared on June 25, as competitive exams (national and state level) are scheduled in July,” Dr. Borgohain told DY 365.
COVID-19, AHSEC 12th Result Dates, Admission
This year, results will be declared online only. The provision of offline results from centers has been prohibited, to maintain social-distancing, in view of the ongoing COVID-19 pandemic.
Board of Secondary Education Assam, or SEBA, will issue digital marksheets for admission to higher education courses, in view of the pandemic.
Assam Education Minister Himanta Biswa Sarma previously announced that this year, admission to higher education institutes under AHSEC will be carried out online. Colleges have been asked to provide bank details in the online application forms for payment of fees.
Dr. Sarma also announced that the government is planning to shift the academic year of SEBA schools to make-up for loss in academic activities during COVID-19.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) रांची, जेएसी 8वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अब अपने स्कूल या हेड मास्टर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 8वीं के रिजल्ट में 19.62 फीसदी 100981 छात्रों को एक प्लस (A+) ग्रेड यानी 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं। वहीं 199871 छात्रों को 60 से 80 फीसदी के बीच यानी ए ग्रेड मिला है।
सबसे ज्यादा ए प्लस ग्रेड पाले वाले जिलों में रांची (7762), गिरडीह (8150) और धनबाद (7227) का नाम सबसे ऊपर है।
वहीं रिजल्ट में सबसे फिसड्डी जिलों की बात करें तो धनबाद, गिरडी और पलामू जिलों में सबसे ज्यादा छात्र फैल हुए हैं। इन जिलों में 3-3 हजार से ज्यादा छात्र आठवीं में फेल हुए हैँ।
जेएसी 8वीं रिजल्ट 2020 के जिलेवार आंकड़े-
सिमडेगा जिला बना टॉपर
जिलावार आंकड़ा देखा जाए, तो सिमडेगा के बच्चों ने 92.32 फीसदी सफलता के साथ बाजी मारी है। दूसरे नंबर पर 92.32 फीसदी के साथ पाकुड़ के बच्चे रहे, तीसरे पर 92.08 फीसदी के साथ सरायकेला खरसावां के बच्चे, चौथे पर 92.06 फीसदी के साथ गिरिडीह के बच्चे और पांचवें स्थान पर 92.04 फीसदी के साथ कोडरमा के बच्चे रहे। वहीं, राजधानी रांची के 91.44 फीसदी बच्चे इस बार उतीर्ण हुए।
झारखंड 8वीं के रिजल्ट तय समय के अनुसार FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर जारी किए गए। झारखंड बोर्ड की 8वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का रिजल्ट उनके स्कूल के हेड मास्टर अपनी लॉगइन आईडी से देख सकते हैं।
इससे पहले बोर्ड की ओर सूचना दी गई थी कि झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट आज (04 जून 2020) को दोपहर दो बजे जारी किए जाएंगे–। लेकिन कुछ ही देर समय में बदलाव किया गया और जेएसी 8वीं का रिजल्ट 3PM पर जारी करने की बात कही गई है।
झारखंड बोर्ड 8वीं की परीक्षा जनवरी 2020 में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
लंबी अटकलों के बाद आखिरकार बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) की ओर से दसवीं के नतीजों की तारीख सामने आ गई है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बोर्ड 8 जून 2020 यानी कि सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है। वहीं इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने पुष्टि की है। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि चार विषयों के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं विज्ञान विषय का एग्जाम बाद में लिया जाएगा वो भी उन्ही छात्रों का होगा जो 11 वीं में विज्ञान विषय का चयन करेंगे।
हालांकि नतीजे किस वक्त जारी होंगे, इस बारे में अभी डिटेल नहीं मिल पाई है। लेकिन ऐसी खबर है कि बोर्ड के अध्यक्ष और सेक्रेटरी नतीजे जारी होने के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उसी दौरान रिजल्ट घोषित करने का टाइम भी बताएंगे। इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं कराई जाएगी। बोर्ड ने यह फैसला देश भर में फैली महामारी की वजह से लिया है।
वहीं अभी कुछ वक्त पहले ही अपडेट आई है कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी की गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। हालांकि विषयों के अनुरुप परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स ऑफिशियल पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। गौरतलब है कि हाल ही में बिहार बोर्ड ने भी दसवींं के नतीजे जारी किए थे। इसमें हिमांशु राज ने बिहार में टाॅप किया था। वहीं इसके पहले बोर्ड ने 12वीं के परिणामों की घोषणा कर चुका है। इस बार बोर्ड ने रिकार्ड कायम करते हुए पहले परीक्षाएं और रिजल्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड की 12वीं और 10वीं को बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की बोर्ड ऑफिशियल के साथ बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों जांच और परिणामों की तैयारी को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में जानकारी दी गयी कि राज्य बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की कॉपियों की जांच का कार्य 99 फीसदी पूरा किया जा चुका है। इससे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा दी थी कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा जून के अंत या 27 जून तक कर दी जाएगी।
उधर दूसरी तरफ यूपी बोर्ड की कक्षा 12 के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम न दे पाने वाले छात्रों के लिए फिर मौका देते हुए 9 एवं 10 जून तारीखें घोषित की गयी हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम के आयोजन के बीच ही बोर्ड द्वारा बचे 8 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिये जाने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को जानकारी दी थी कि कॉपियों की जांच 67 जिलों में पूरी हो चुकी है।
वहीं, यूपी बोर्ड 2020 के आकड़ों को देखा जाए तो राज्य में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड 56 लाख छात्रों की तुलना में 51 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। छात्रों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच के लिए कुल 281 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे और इनमें से 268 केंद्रों पर जांच पूरी हो चुकी है, जबकि बचे हुए 13 केंद्रों पर जांच बोर्ड की तैयारियों के देखते हुए जल्द ही पूरी कर लिये जाने की उम्मीद की जा सकती है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी ने राज्य में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी कक्षाओं की बची परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी की गयी ऑधिकारिक जानकारी के मुताबिक हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी।
हरियाणा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं की तिथियों को लेकर आज जारी पूर्व सूचना के मुताबिक इन परीक्षाओं को कोरोना महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था। अब जबकि पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है तो बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के लिए पूर्व सूचना जारी कर दी गयी है।
हालांकि, हरियाणा बोर्ड ने दोनो ही कक्षाओं के लिए विषयों के अनुसार परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की है। इस सम्बन्ध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक जानकारी में कहा कि सभी छात्रों को परीक्षा से कम से कम 10 दिन पूर्व एग्जाम टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।
छात्रों को बची परीक्षाओं के लिए हरियाणा बोर्ड सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी एग्जाम 2020 टाइम-डेटशीट 2020 के लिए FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
वहीं, हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं के आयोजन के बाद ही नतीजों के लेकर कोई भी आधिकारी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। जबकि तिथियों के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर हरियाणा बोर्ड रिजल्ट को लेकर फैलायी जा रही अफवाह पर विराम लग गया है।
छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा या नतीजों की तिथि के बारे में किसी भी अपडेट को बोर्ड द्वारा FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिए समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
The class 12 exams of the state boards were further rescheduled on Tuesday with Education Minister Partha Chatterjee announcing that the remaining papers will be held on July 2, 6 and 8.
The decision was taken as the government has ordered schools to remain shut till June 30.
Chatterjee said the exams will start on July 2 instead of the earlier announced date of June 29.
“So instead of July 6, the last date of the higher secondary exams will now be July 8,” the minister said.
The higher secondary examinations for most of the subjects have been conducted from March 13 to March 21.
The examinations for the subjects that were scheduled on March 23, 25 and 27 were postponed due to coronavirus outbreak.
The subjects for which the exams were postponed are Physics, Nutrition, Education, Accountancy, Chemistry, Economics, Journalism, Sanskrit, Persian, Arabic, French, Statistics, Geography, Costing and Taxation, Home Management and Family Resource Management.
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सकें हैं, उन्हें एक और अवसर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी 9 व 10 जून को प्रैक्टिकल में शामिल हो सकते हैं। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 9 व 10 जून को जिला मुख्यालय पर राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए छूट हुए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जाएगा।
ऐसे सभी छात्र-छात्राएं अपने जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क कर उनके द्वारा मुख्यालय स्तर पर निर्धारित केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हों। गौरतलब है कि कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई थी तो कई अन्य हाईकोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा में शामिल होने के कारण प्रायोगकि परीक्षा नहीं दे सके थे।
महीने के अंत में परिणाम देने की तैयारी में जुटा बोर्ड
यूपी बोर्ड जून के अंत में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देने की तैयारियों में जुट गया है। 9 व 10 जून को इसीलिए प्रैक्टिकल कराया जा रहा है ताकि इनके नंबर भी जोड़ते हुए अंतिम परिणाम घोषित किया जा सके।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) आज नौंवी कक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करेगा। परीक्षा में 4.22 लाख परीक्षार्थी बैठे थे, जिन्हें चार माह से रिजल्ट का इंतजार था। जैक ने रिजल्ट प्रकाशित करने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा 21 और 22 जनवरी को ली गई थी। पहले परीक्षा लेने की मुख्य वजह जल्द रिजल्ट प्रकाशित करना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट निकलने में देर हुई। जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि रिजल्ट दिन के 1 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थी या अभिभावक देख सकेंगे। जैक सचिव ने कहा कि रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद स्कूलों में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। सभी छात्रों को ऑनलाइन ही उनके ग्रेड की जानकारी मिल जाएगी।
JAC 9th Result: यूं करें चेक
- स्टूडेंट्स झारखंड FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर जाएं।
- class 9th board examination Result से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
पिछले साल कोडररमा पहले (95%), रांची दूसरे (93.9%) और हज़ारीबाग़ तीसरे (93.5%) नम्बर पर रहा। पाकुड़ (75%) का रिज़ल्ट अंतिम पायदान पर रहा था।
JAC 8th Results 2018: झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट
जैक सचिव ने बताया कि 8वीं का रिजल्ट भी तैयार है। अगले तीन दिनों के अंदर प्रकाशित किया जा सकता है। सभी रिजल्ट ऑनलाइन जारी होंगे। मालूम हो कि लॉकडाउन में रिजल्ट प्रकाशन को लेकर विभागीय अनुमति का इंतजार था लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए काउंसिल ने लॉकडाउन के बाद ही रिजल्ट जारी करने का फैसला किया।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने हाल ही में 21 मई को वर्ष 2020 की हायर सकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल की बची रह गयी परीक्षाओं के आयोजन के लिए डेटशीट जारी दी थी, जिसके अनुसार एमपीबोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से आरंभ होकर 15 जून तक समाप्त हो जाएंगी। 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन के बाद एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा मूल्यांकन के उपरान्त जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई माह के आरंभ में की जा सकती है। हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार या राज्य मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सकेंड्री कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
वहीं दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश 10वीं को बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत बचे हुए दो पेपरों को राज्य सरकार ने कैंसिल कर दिया था। इन पेपरों के लिए मार्क्स इंटनर्ल एसेसमेंट के आधार पर दिये जाने के साथ-साथ आयोजित किये जा चुके पेपरों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य मंडल द्वारा पूरा जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। राज्य के स्थानीय अखबारों की खबरों के अनुसार कॉपियों की जांच अपने अंतिम चरण में है क्योंकि 10वीं कक्षा की 70 फीसदी कॉपियों की जांच हो चुकी है और एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा जून के मध्य तक की जा सकती है। वहीं, 12वीं के पेपरों की कॉपियों की जांच लगभग 30 फीसदी तक पूरी हो चुकी है।
मध्य प्रदेश राज्य के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि एमपी बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर की जाएगी। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे रिजल्ट के अपडेट के लिए समय-समय पर FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर विजिट करते रहें। साथ ही, मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजों को लेकर कोई अपडेट भी वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
Days after Uttarakhand education department asked various district administrations to handover the schools being used as quarantine centers to the department, officials have now said that the department is mulling to conduct the remaining board exams in the state from June 20-23.
R Meenakshi Sundaram, secretary for school education in the state on Monday said that the district administrations will hand over the schools to the department by June 15, after which the remaining board exams will be conducted in the state.
“Around 340 schools were being used as quarantine centers which will be given to us by June 15, after which we will be sanitising the schools properly for three days till June 18. After the sanitisation programme, we are planning to conduct the remaining board exams from June 20-23,” said Sundaram.
The secretary added that special attention is being given by the department to ensure all social distancing norms are followed in the examination halls and lesser number of students are seated in a single examination hall.
In the last week of May, the education department had asked officials from the department to start preparing for board exams which will be held post June 15. Teachers had also been asked to start correcting papers for subjects whose examinations have already been conducted.
The secretary had then asked officials to start working on vacating the schools which are board exam centres but quarantine centers have been set at present, and start preparing to conduct the remaining exams there. The secretary has asked officials to shift the quarantine centers by June 15, indicating that exams are likely to take place in the third week of June.
Asharani Painuly, chief education officer of Dehradun who had attended the meeting had said, “The secretary has asked us to earmark schools that were centres for board examination but now are being used as quarantine facilities as board examinations are most likely to start from June 18. The correction of examination papers will also start soon so that the results can be declared by mid-July.”
The department had postponed exams for the dates March 23, 24 and 25 for class 12 in the month of March. Exams for all major subjects for class 10 had already been conducted before the lockdown was imposed.
23 January, 2021, 12:04 pm
22 January, 2021, 5:20 pm
16 January, 2021, 11:23 am
15 January, 2021, 1:07 pm
12 January, 2021, 7:02 pm
11 January, 2021, 10:34 am
Enter your phone number to get install link
to know your result
register hereYou can save and share your result with yours friends or family via social media like whatsapp, facebook etc with single click in PDF & Image Format.
Get notification of your Result & Exam time table/Date Sheet when it is out.
We use latest technology which helps you to view or download your result with fast speed.
You can discuss your queries or question with all users and get answer of question.You can post your queries in text or image.Get likes on your post.
It is best to see result very nice app I want to know that when result declared of ssc of gujrat board and when the this app update result of gujrat's ssc board please reply about it and it is best app
Good app.....every information of the result u need....cbse 's 10 class I need....which is on 2nd June....must download.
Most easy access to my results without a problem, love this app
It's a perfect app as it will save my time. Glad to find this app in play store. Hope it will work. CBSE board i have crossed my fingures